रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाह जफर खान की जिरह पूरी

स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी पहुंचे कोर्ट

रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाह जफर खान की जिरह पूरी

रामपुर, अमृत विचार।  पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें गवाह जफर खान और अशफाक अहमद कोर्ट पहुंचे। जहां जफर खान की गवाही पूरी हो गई। अब इस मामले में 13 अप्रैल को सुनवाई होना है। 

बताते चलें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम उनके पिता पूर्व मंत्री आजम खां और मां डा. तंजीम फातिमा के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सिविल लाइन थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की थी। जिसमें कोर्ट ने गवाही के लिए जफर खान एडवोकेट और अशफाक अहमद एडवोकेट को बुलाया था। इस मामले में शुक्रवार को गवाह जफर खान और  अशफाक अहमद कोर्ट पहुंचे। जहां जफर खान की गवाही पूरी हो गई।

 अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी और अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने गवाहों की सूची कोर्ट में दी  थी। जिसमे दोनों गवाह आए थे। इस दौरान  जफर खान की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में अगली तारीख 13 अप्रैल लगी है। इस दौरान कोर्ट में अब्दुल्ला आजम मौजूद रहे। जबकि आजम और तजीन नहीं आए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने पत्नी पर ताना तमंचा, विरोध करने पर पीटकर किया घायल