अयोध्या: यहां तो मजाक बना पोर्टल पर लॉगिन का फरमान, शिक्षक हो रहे परेशान

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापक की ज्येष्ठता सूची को लेकर दिया गया पोर्टल पर लॉगिन का आदेश यहां मजाक बना है। गुरुवार को आदेश जारी होने के बाद अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर लॉगिन नहीं हो रहा है। इसे लेकर शिक्षकों में अफरा-तफरी मची हुई है।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अनन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया है। इसके लिए सहायक अध्यापकों से 11 अप्रैल तक लाॅगिन के जरिए आपत्ति मांगी गई है। शिक्षकों ने बताया कि कल से लाॅगिन का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक पोर्टल पर कुछ नहीं दिख रहा है। केवल बीएसए आदि के ही आप्शन आ रहे हैं।
बताया कि वांछित प्रविष्टियों को भर आपत्ति देनी है लेकिन पोर्टल चल ही नहीं रहा है। शिक्षक अंकुर त्रिपाठी, अशोक सिंह आदि ने शुक्रवार को बताया कि पोर्टल पर शिक्षक लॉगिन दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। कहा कि विभाग में कोई भी कार्य समय पर किया जाना इनके लिए मुश्किल है। आरोप लगाया है कि सारे नियम कायदे कानून सिर्फ अध्यापक के लिए है।
मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी का कहना है कि भविष्य टेबलेट माध्यम से उपस्थिति जिस रोज से दर्ज होना शुरू होगी तब और संकट आयेगा। आपत्ति दर्ज कराए जाने का समय यूं ही निकल जाएगा। अंतिम दिवस तक लॉगिन हो जाए वो भी बड़ी बात है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि पोर्टल में संभवतः कोई तकनीकी दिक्कत होगी। शीघ्र ही चालू हो जायेगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सौतन के लिए पत्नी को करंट लगाने का आरोप