रुद्रपुरः ड्यूटी से वापस लौट रहे सिडकुल कर्मी की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

रुद्रपुरः ड्यूटी से वापस लौट रहे सिडकुल कर्मी की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुधवार की देर रात सिडकुल स्थित कंपनी से ड्यूटी कर वापस लौट रहे एक सिडकुल कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, पिपलिया महतोष नंबर एक गदरपुर निवासी राजू मंडल गदरपुर रोड स्थित फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार की देर रात वह पैदल ही ड्यूटी कर वापस लौट रहा था कि अचानक गांव धौलपुर के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक राजू के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार का किया घेराव