लखनऊ : गोमती नदी में डूबा बच्चा, 22 घंटे बाद गोताखोरों ने शव को निकाला

लखनऊ : गोमती नदी में डूबा बच्चा, 22 घंटे बाद गोताखोरों ने शव को निकाला

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को करीब 3 बजे रिवर फ्रंट के किनारे खेल रहा 9 साल का मासूम बच्चा अचानक गोमती नदी में गिर गया। वहीं आज 22 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने मासूम के शव को बरामद कर लिया है। शव बरामद होने के बाद परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान परिवारवालों ने शव के पोस्टमार्टम न कराने को लेकर भी हंगामा किया। परिजनों ने इस घटना में एलडीए और सिंचाई विभाग की लापरवाही बताई है।

बता दें कि यह मामला हजरतगंज के लक्षण मेला मैदान छठ पूजा स्थल का है। जहां स्थानीय निवासी एक महिला नदी किनारे कपड़े धुलने आई थी। तभी इस दौरान साथ में आया 9 साल का बच्चा जिसका नाम राज सोनकर था। वह नदी किनारे खेल रहा था। तभी अचानक साबुन के पानी से उसका पैर फिसल गया और वह रेलिंग की कटी हुई ग्रिल को पार करते हुए गोमती नदी में जा गिरा। ये देखते ही राज की मां के होश उड़ गए और उसने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं मां की चीख पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने राज को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी आंखों के सामने ही डूब गया।

इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं पुलिस की सूचना पर करीब 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात होने की वजह से मंगलवार रात को मासूम का शव निकाल पाने में एसडीआरएफ की टीम नाकाम रही। वहीं आज सुबह 5 बजे फिर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। इस दौरान हजरतगंज पुलिस ने मासूम के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया। वहीं एक घंटे के अंदर करीब 1 बजे गोताखोर ने मासूम के शव को गोमती नदी से बरामद कर दिया। शव बरामद होने के बाद मां और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें : हरदोई : विद्यालय में छात्रा से लगवाई जा रही झाड़ू, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ताजा समाचार

Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज
शाहजहांपुर: भैंस बेचकर जा रहे ग्रामीण की जेब से उड़ाए 67 हजार रुपये...सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस