बांग्ला फिल्म अभिनेत्री ने सह निर्माता पर लगाया धमकी भरे मेल भेजने का आरोप, शिकायत दर्ज

बांग्ला फिल्म अभिनेत्री ने सह निर्माता पर लगाया धमकी भरे मेल भेजने का आरोप, शिकायत दर्ज

कोलकाता। लोकप्रिय बांग्ला फिल्म अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म 'शिवपुर' के सह-निर्माता और उनके सहयोगियों के खिलाफ धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को दी। 

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि निर्माता और उनके सहयोगियों ने अपने कथित "धमकी वाले मेल" में कथित तौर पर उनके साथ "सहयोग" करने के लिए कहा। स्वास्तिका ने शहर के गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने में दर्ज करायी अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि अभी रिलीज होने वाली फिल्म के सह-निर्माता और उसके सहयोगियों ने उनकी छेड़छाड़ की गई ‘नग्न तस्वीरें' पोर्नोग्राफी वेबसाइट पर लीक करने की धमकी दी है।

 गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी सह-निर्माता से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जो वर्तमान में अमेरिका में है। अभिनेत्री ने फोन करने पर फोन नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन के साथ कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 84 में शामिल हुए अभिषेक बनर्जी