लखनऊ में 795 अभ्यर्थियों को CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- ईमानदारी अपनाएं, सफलता साथ चलेगी 

लखनऊ में 795 अभ्यर्थियों को CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- ईमानदारी अपनाएं, सफलता साथ चलेगी 

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयोग की तरफ से चयनित तकरीबन 795 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपें। ये सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के जिन विभागों में सेवाएं देंगे उनमें राजस्व, विद्युत् , नगर विकास  , सूचना एवं जनसम्पर्क, आबकारी, उद्यान, स्टाम्प एवं निबंधन शामिल हैं। इस अवसर पर सीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे से अपने काम की शुरुआत कर आप लोग कहीं भी सेवा देने में माहिर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने काम में ईमानदारी अपनाएं, सफलता निरंतर साथ चलेगी। 

सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश की नौकरियों में भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। यहाँ के कई आयोग में अध्यक्ष के पद पर खुद अयोग्य लोग बैठे थे। लेकिन हमारी सरकार ने विगत 6 वर्षों में नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बना दिया है। यहां पारदर्शी व्यवस्था से आये आप जैसे लोगों की वजह से ही सरकार ने 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, 60 लाख आवास, 1 करोड़ 75 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 1 करोड़ 53 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन और 6 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने की योजना को धरातल पर उतारकर उनका लाभ आम जनता को दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश या देश के किसी भी कोने में जहां भी आपको काम का अवसर मिले, पूरे मनोयोग से कार्य करिये। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल से पहले यूपी में चयनितों की लिस्ट सम्बंधित विभागों के मंत्रियों के घर से जारी होती थी ,लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पीएसी की 54 कंपनियों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया। जबकि हमने अपनी सरकार में बीते 6 वर्षों में 1 लाख 54 हजार पुलिस कर्मियों की पारदर्शी भर्ती की है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 200 नए निकायों का सृजन किया गया है,जिसके माध्यम से राजस्व की व्यवस्था प्रदेश को मिलेगी और तरक्की होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।   

ये भी पढ़ें - सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लगाया जनता दरबार, सुनी शिकायतें

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....