लखनऊ: बाबू जगजीवन राम की जयंती पर CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि 

लखनऊ: बाबू जगजीवन राम की जयंती पर CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि 

लखनऊ, अमृत विचार। अग्रणी दलित नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की आज जयंती है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने बाबू जगजीवन राम को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 'सामाजिक न्याय' के पुरोधा, लोकप्रिय राजनेता बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने वंचित-शोषित समाज के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आजीवन संघर्ष किया। समाज के उत्थान के लिए उनके प्रयास सदैव प्रेरणा-पुंज रहेंगे।

बताते चलें कि वर्ष 1908 में आज ही के दिन बिहार में जन्मे जगजीवन राम एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री पद पर सेवाएं दी थीं। वह आपातकाल लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से अलग हो गए थे और फिर जनता पार्टी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की एक कड़ी नैनी जेल में मिली, जेल अधीक्षक निलंबित