Premier League : न्यूकासल यूनाइटेड से हारा मैनचेस्टर यूनाइटेड, ईपीएल में शीर्ष चार में जगह सुनिश्चित नहीं
ईपीएल में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें यूरोप की शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी

लंदन। मैनचेस्टर यूनाइटेड को रविवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यूकासल यूनाइटेड के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ईपीएल में शीर्ष चार पर रहने की टीम की उम्मीदों को झटका लगा है। ईपीएल में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें यूरोप की शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। आर्सेनल और मैनचेस्टर सिटी का पहले दो स्थान पर रहना लगभग तय है लेकिन मैनचेस्टर यूनाईटेड की हार के साथ बाकी दो स्थान के लिए दौड़ रोमांचक हो गई है।
Newcastle move into third 💪#NEWMUN pic.twitter.com/ZflDmyFRST
— Premier League (@premierleague) April 2, 2023
रविवार को न्यूकासल की ओर से जो विलोक और कैलम विल्सन ने दूसरे हाफ में गोल दागे। इस जीत से न्यूकासल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम के भी न्यूकासल के समान अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण वह चौथे स्थान पर है। इन दोनों टीम से एक अंक पीछे टोटेनहैम दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे सोमवार को एवर्टन से भिड़ना है।
Thank you, for your backing today 👏#MUFC || #NEWMUN pic.twitter.com/ttoqT9aW7h
— Manchester United (@ManUtd) April 2, 2023
लियोन ने पीएसजी, मोनाको ने स्ट्रासबर्ग को हराया
पेरिस। लियोन ने फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (लीग वन) में तालिका में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को रविवार को यहां 1-0 से हराकर उलटफेर किया। मैच का इकलौता गोल ब्रेडली बारकोला ने 56वें मिनट में किया। पीएसजी की यह लगातार दूसरी और चैम्पियनशिप में कुल पांचवीं हार है। इससे अन्य टीमों को खिताबी मुकाबले में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका मिल गया। इस हार के बाद पीएसजी की टीम दूसरे स्थान पर काबिज लेंस और मार्सीले से छह अंक आगे है और अभी नौ दौर के मैच बचे हुए है। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में मोनाको ने स्ट्रासबर्ग को 4-3 से हराया। टीम इस जीत के बाद तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी।
ये भी पढ़ें : LaLiga : करीम बेंजेमा की हैट्रिक से Real Madrid ने वलाडोलिड को 6-0 से हराया