लखनऊ: नशे में धुत स्कूटी सवार युवकों ने ब्लेड से किया हमला, केस दर्ज... जानें मामला

लखनऊ: नशे में धुत स्कूटी सवार युवकों ने ब्लेड से किया हमला, केस दर्ज... जानें मामला

अमृत विचार। बाजारखाला क्षेत्र अन्तर्गत ऐशबाग पुल पर नशे में धुत स्कूटी सवार युवकों ने गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में बाइक सवार के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने बाजारखाला थाने में लिखित शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया।

प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि नाका हिंडोला के रानीगंज निवासी मंयक राजपूत ने स्कूटी सवार दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि गुरूवार रात 10:50 बजे दोस्त के संग रामलीला ग्राउंड से अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच ऐशबाग पुल पर स्कूटी सवार दो युवकों ने बाइक को ओवरटेक किया। जिससे उसकी बाइक अनियत्रित हो गई। 

पीड़ित ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत थे। विरोध करने पर युवक हाथपाई करने लगे। इसी बीच युवकों ने पीड़ित के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: भाभी ने ननद का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच