लखनऊ: चंदर नगर में दो दिन पहले बनी सड़क धंसी, थोड़ी देर की बारिश ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल
On

लखनऊ,अमृत विचार। नगर निगम के जोनल कार्यालय पांच से चंद कदमों की दूरी पर चंदर नगर में बारिश ने सड़क के पैच वर्क में घटिया निर्माण की पोल खोल दी। दो दिन पहले ठेकेदार ने पैचवर्क किया जो थोड़ी देर की बारिश में बैठ गया। यह सड़क नगर निगम ने एक साल पहले सीवर डालने के लिये खोदकर छोड़ दी थी। जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान थी।
नगर निगम ने दो दिन पहले मिठाईलाल चौराहे से नटखेड़ा रोड तक पैचवर्क कराया था। जो शुक्रवार को थोड़ी देर की बारिश से बैठ गयी है। यही हाल मिठाईलाल चौराहे से नगर निगम जोनल कार्यालय आने वाली सड़क का है। यहां भी सड़क का पैचवर्क कराया गया था जो बैठ गई है। क्षेत्रीय निवासियों के साथ नटखेड़ा रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: श्रमिकों के सपनों की बुनियाद को मजबूत कर रही योगी सरकार