अयोध्या: हनुमानगढ़ी के मुख्तार समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सीएम से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

अयोध्या: हनुमानगढ़ी के मुख्तार समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सीएम से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में कुत्ते को मारने को लेकर हुई मारपीट और लूट के मामले में सीएम से शिकायत पर पुलिस ने तीन सप्ताह बाद हनुमानगढ़ी के मुख़्तार समेत दो को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। अयोध्या कोतवाली के सप्तसागर कॉलोनी निवासी पूजा पत्नी आनंद कुमार गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पड़ोसी हनुमानगढ़ी के मुख़्तार अजय श्रीवास्तव उर्फ जय प्रकाश श्रीवास्तव के पालतू कुत्ते ने 9 मार्च की सुबह घर के बाहर झाड़ू लगाते समय उनकी साडी को मुंह में भर लिया तो उसने झाड़ू मार दिया।

इस पर अजय और उनके बड़े भाई बबलू तथा दो अन्य लाठी-डंडे से लैस होकर आये और गाली-गलौच करते हुए हमला बोल दिया। हल्ला-गुल्ला पर पति दौड़े तो उनको भी मारा-पीटा। जान बचाने के लिए वह लोग घर में भागे तो घर में घुसकर लात-घूंसा और लाठी-डंडा से पीटा तथा गले की चेन लूट ली तथा आबरू पर हमला किया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

केस दर्ज न होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत अधिकारियों और सीएम को भेजी थी। शनिवार को कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत पर दो को नामजद करते हुए चार के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, लूट और आबरू पर हमले की धारा में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम मंदिर पर सोमवार से पड़ेगी छत, रामलला की मूर्ति पर 8 अप्रैल को लगेगी मुहर