UP : बेटा 17 साल बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सही सलामत लौटा तो मुस्लिम परिवार ने देवी मंदिर में चढ़ाया घंटा
.jpeg)
फिरोजाबाद (यूपी)। फिरोजाबाद में एक मुस्लिम परिवार ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर में हवन किया और घंटा दान में दिया। दरअसल, सिरसागंज तहसील के गांव फतेहपुर करखा में रसीक मोहम्मद का 17 साल पहले 2006 में अपहरण हो गया था। उस समय परिजनों ने मंदिर में मनोकामना की थी कि यदि उनका रसीक सकुशल वापस आएगा तो वह गांव के पथवारी मंदिर में घंटा चढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें - यूपी सरकार ने MLC के लिए राज्यपाल को भेजे 6 नाम, जल्द मिलेगी मंजूरी
जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर करखा में रसीक मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद का 2006 में अपहरण कर लिया था। अपहरण छूट आने पर मां ने मनौती मांगी की अपहृत रसीक मोहम्मद छूट कर आ जाये तो वह गांव के पथवारी मंदिर में हवन यज्ञ करेंगें और घंटा चढ़ाएंगे।
मां हफीजन बेगम ने बताया के उनके पुत्र रफीक मोहम्मद का अपहरण हो गया था। काफी प्रयास करने के बाद भी उनका बेटा वापस नहीं आ सका था। इसी वजह से उन्होंने मंदिर में जाकर माता रानी से बेटे के वापस आने पर हवन यज्ञ कर घंटा चढ़ाने का संकल्प लिया था।
उन्होंने बताया कि मंदिर में घंटा चढ़ाने की बात वह भूल गए, लेकिन इस बार अचानक उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने 17 वर्ष पहले एक मनौती मांगी थी, जिसकी पूर्ण हो गई, लेकिन उन्होंने अभी तक मंदिर में घंटा नहीं चढ़ाया है। जिसके बाद परिवार ने संकल्प पूरा किया और हवन यज्ञ के बाद गांव के पथवारी मंदिर पर घण्टा चढ़ाया।
मुस्लिम परिवार के द्वारा पूजा अर्चना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। वही, गांव में मुस्लिम परिवार ने हवन पूजन कर घंटा चढ़ा कर आस्था श्रद्धा को बड़ा मान कर 17 वर्ष बाद संकल्प पूरा किया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में बोले CM योगी आदित्यनाथ - शिक्षा और ज्ञान हमारे प्रदेश की पहचान, इसे रखेंगे कायम