लखनऊ में बोले CM योगी आदित्यनाथ - शिक्षा और ज्ञान हमारे प्रदेश की पहचान, इसे रखेंगे कायम 

सीएम योगी ने शुरू किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, बच्चों को बांटी किताबें

लखनऊ में बोले CM योगी आदित्यनाथ - शिक्षा और ज्ञान हमारे प्रदेश की पहचान, इसे रखेंगे कायम 

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले राजधानी लखनऊ में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। सीएम ने स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि शिक्षा हमारे प्रदेश की प्राचीनतम पहचान है। यहां के कई जिले शिक्षा और ज्ञान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ये पहचान हमेशा कायम रखेगी। सीएम योगी ने बच्चों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक लाख साठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है। मिशन कायाकल्प के तहत एक लाख छप्पन हजार विद्यालयों को जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, पंचायतों इत्यादि के माध्यम से गोद लेकर उनमें स्मार्ट क्लास, शिक्षा के तमाम लेटेस्ट साधनों की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि आज मानव सम्पदा पोर्टल से विद्यालयों में पठन-पाठन को सुनिश्चित कराया गया है। साथ ही निपुण विद्यालय के माध्यम से स्कूलों में भी आगे निकलने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को शुरू किया गया है और इसके नतीजे बेहद सकारात्मक हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ड्रेस समेत दूसरी चीजों के लिए समय पर पैसे भेजने की व्यवस्था सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डीएम अपने यहां एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। जो जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर अभिभावकों को समय पर बच्चों की ड्रेस के लिए भेजे गए पैसे का मिलना सुनिश्चित करें। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से साल 2014 में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा पांच और कक्षा आठ में पढ़ाई छोड़ने वाले ड्राप आउट विद्यार्थियों को वापिस पढ़ने के लिए विद्यालय लाना था। इस कार्य में भी हमे सफलता मिली। सीएम ने कहा कि प्रदेश में विद्यालयों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में शिक्षा को लेकर कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। 

30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 
सीएम योगी आदित्यनाथ से आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। ये अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की सेहत के बारे में जानकारी जुटाएगी। साथ ही उन्हें बीमारियों को लेकर साफ़-सफाई रखने और दवा वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि पांच वर्ष पहले 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसके माध्यम से इंसेफेलाइटिस, कला जार, डेंगू, चिकनगुनिया समेत कई बीमारियों के संचार को समाप्त करने का प्रयास हो रहा है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के आलावा डब्ल्यूएचओ, और कई विभागों के सहयोग से प्रदेश में लगातार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर काम किया जा रहा है।                      

ये भी पढ़ें -यूपी सरकार ने MLC के लिए राज्यपाल को भेजे 6 नाम, जल्द मिलेगी मंजूरी

ताजा समाचार

पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है
Bareilly: भाजपा नेता की मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर...गुलजार मेंशन की दुकाने ध्वस्त
आगरा के होटल व्यवसायियों का ऐलान- पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
Kanpur में खाते से उड़ाए 15 हजार: कस्टमर केयर से मिले नंबर पर कॉल की, तो शातिरों ने फोन हैक कर घटना को दे डाला अंजाम
प्रयागराज: आतंकवाद के सफाए के लिए सड़क पर उतरे डॉक्टर, निकाला कैंडल मार्च