भारत को उम्मीद: G-20 शेरपा बैठक में कुमाराकोम वार्ता सहमति वाले लक्ष्यों को हासिल करने में होगी सहायक
कुमाराकोम (केरल)। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी शेरपा बैठक शुक्रवार को यहां शुरू हुई जिसमें विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उम्मीद जताई कि कुमाराकोम में होने वाली बातचीत महत्वाकांक्षी और सहमति वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। मुरलीधरन ने बैठक में आए प्रतिनिधियों से कहा कि जी20 की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ पर आधारित थीम को दुनियाभर में समर्थन मिला है।
ये भी पढ़ें - गुजरात: PM मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के मामले में ‘आप’ के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ‘‘हरित विकास, जलवायु वित्त और लाइफ योजना; त्वरित, समावेशी और लचीला विकास; एसडीजी पर तेज प्रगति; तकनीकी परिवर्तन और सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना; 21वीं सदी के बहुपक्षीय संस्थानों और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की हमारी जी20 प्राथमिकताओं को व्यापक स्वीकृति मिली है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘जनवरी 2023 में वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में इन प्राथमिकताओं का ग्लोबल साउथ के 124 देशों ने समर्थन किया है।’’ उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में 1-2 मार्च, 2023 को हुई जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी अध्यक्षीय सारांश और निष्कर्ष दस्तावेज जी20 में अब तक जारी सबसे पहला ऐसा दस्तावेज है।
मुरलीधरन ने कहा कि जी20 और अफ्रीकी साझेदार देशों या अफ्रीकी संघ के बीच बढ़ते सहयोग को पहली बार रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कुमाराकोम बैठक आप सभी को अब तक किये गये कार्य का जायजा लेने और जी20 के अच्छे कार्यों को और मजबूत करने एवं महत्वाकांक्षी व सहमति वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ने का उचित अवसर प्रदान करेगी।’’
ये भी पढ़ें - दिल्ली में मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लगी आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत