मुरादाबाद : डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बेटे की मौत, पिता घायल
मुरादाबाद/ कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में नया बाईपास जीरो प्वाइंट पर गुरुवार दोपहर 12 बजे डंपर ने स्कूटी सवार पशु व्यापारी पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को अस्पताल पहुंचवाया। वहीं पीड़ित परिजनों ने अपने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ डंपर से टक्कर मारकर मारने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के गांव भघरवा में हनीफ का परिवार रहता है। गुरुवार दोपहर वह बेटे शारिक (15) के साथ स्कूटी से कमालपुर से बकरी लेकर जलालपुर के बाजार में जा रहे थे। जब वे दोनों जीरो प्वाइंट पर पहुंचे। तभी उनकी स्कूटी को डंपर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे शारिक की मौत हो गई। हादसे में उनकी बकरी भी मर गई, जबकि हनीफ घायल हो गया।
ये भी पढ़ें:- ब्लैक स्पॉट सुधारने में मंडल में मुरादाबाद फिसड्डी, 17 में से सिर्फ तीन पूरे