सुलतानपुर: रामनवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, कन्या भोज कराकर दिया गया दान

सुलतानपुर: रामनवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, कन्या भोज कराकर दिया गया दान

सुलतानपुर, अमृत विचार। चैत्र रामनवमी का पावन पर्व गुरुवार को हवन-पूजन के बीच मनाया गया। देवी मंदिरों पर रामनवमी के दिन सुबह से ही हवन में आहुतियां दी गईं और प्रसाद बांटा गया। नौ दिन व्रत रखने वालों ने कन्या भोजन करवाया। दोपहर बाद मंदिरों पर राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ। कई स्थानों पर शाम को भंडारा व प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

सुपर मार्केट स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ, नयना माता मंदिर रूद्रनगर, शाहगंज स्थित प्राचीन मां काली मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों पर सुबह से सामूहिक हवन का कार्यक्रम हुआ। मंदिरों पर कन्याओं को भोजन कराकर प्रसाद बांटा गया। दोपहर बाद राम जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। वहीं, लोहरामऊ के देवी मंदिर पर सुबह से लेकर शाम तक विविध आयोजन हुए। यहां दिन भर हवन हुआ। श्रद्धालुओं ने दान देकर पुण्य अर्जित किया। 

चंडिका धाम पर कन्या पूजन को उमड़े श्रद्धालु 
कूरेभार। क्षेत्र के गुप्तारगंज स्थित चण्डिका धाम माता व गायत्री माता मंदिर में परंपरा का निर्वहन करते हुए नव कन्याओं का पूजा पाठ कर प्रसाद देने की रस्म निभाई गई। जिसमें बाजारवासियों सहित काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। 

वहीं क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर व्रत संपन्न किया। कन्या पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने कन्याओं को हलवा-पूड़ी, चने, उपहार आदि के साथ दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। वही गुप्तारगंज बाजार स्थित गायत्री माता मंदिर में नवरात्र के समापन पर परंपरा के अनुसार चावल और तहरी के भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत