मुरादाबाद : सिरदर्द बने इन्फ्लुएंजा के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग लापरवाह
जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, जांच से पल्ला झाड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी

जिला अस्पताल की ओपीडी में बच्चों की जांच करते चिकित्सक।
मुरादाबाद, अमृत विचार। बदल रहे मौसम के बीच सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग अपने दायित्व व जवाबदेही के प्रति लापरवाह बना हुआ है। सिरदर्द बन चुके इन्फ्लुएंजा के बढ़ते लक्षणों के बाद भी अब तक सैंपलिंग नहीं शुरू हुई। इन्फ्लुएंजा की जांच से स्वास्थ्यकर्मी लगातार पल्ला झाड़ रहे हैं।
एच-3 एन-2 संक्रमण व कोरोना दोनों ही तेजी से बढ़ रहे हैं। शासन ने भी स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने और अस्पताल में 10 बेड का वार्ड इन्फ्लुएंजा के मरीजों के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए थे। आदेश के क्रम में 10 बेड का वार्ड तो आरक्षित कर दिया गया। लेकिन, जांच प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई। जबकि जिले में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। रोजाना 500 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एनके मिश्रा ने बताया कि हर साल इस समय मौसम बदलने के दौरान इन्फ्लुएंजा की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अवनीश सिंह ने बताया कि बच्चों में इन्फ्लुएंजा एच-3 एन-2 वेरिएंट से मिलते-जुलते लक्षण सामने आ रहे हैं। बताया कि वर्तमान में 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। अभी किसी में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, हकीकत ये है कि 20 दिनों में किसी बच्चे का सैंपल नहीं लिया गया है।
अगर कोई कहेगा तो लिया जाएगा सैंपल
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया इन्फ्लुएंजा की कोरोना की तरह ही सैंपलिंग होती है। लेकिन, जिले में अभी कोई सैंपल नहीं लिया गया है। अगर कोई कहता है कि हमारे मरीज की हालत खराब है और इन्फ्लुएंजा की जांच करानी है, तो निशुल्क कराई जाएगी।
ये हैं इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश के अनुसार इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते हैं। इसमें खांसी, नाक बहना, नाक बंद होना, गले में खराश, सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, थकान, सांस फूलना, ठंड लगना व दस्त लगना है। अगर 48 घंटे से ज्यादा यह दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
अभी कोई सैंपलिंग तो नहीं शुरू की गई है। लेकिन, शासन के निर्देश पर 10 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। जिले में अभी किसी इन्फ्लुएंजा के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। - डॉ. हीरा सिंह, सीएमएस
ये भी पढ़ें : पद्मश्री दिलशाद हुसैन : दिल की हसरत है, मुरादाबाद को मिले हस्तशिल्प अकादमी