छत्तीसगढ़: कच्चे बांध से दूर होगी भू-जल स्तर की गिरावट: DM

छत्तीसगढ़: कच्चे बांध से दूर होगी भू-जल स्तर की गिरावट: DM

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में जिला प्रशासन ने भू-जल स्तर में गिरावट के मद्देनजर नदी-नालों पर मिट्टी के छोटे-छोटे बांध तैयार करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने गर्मी का मौसम के दौरान पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार विकास खंड के 100 से अधिक गांवों के भू-जल स्तर में 25 से 50 फीट तक गिरावट की समस्या के मद्देनजर नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: कोयला उगाही मामला, ED ने की फिर से छापेमारी

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष बगीचा नगर पंचायत ने आसपास के नदी नालों का इसी तरह पानी रोकने से भीषण गर्मी के दौरान लगभग 150 हेंडपंप और 20 कुओं में लगातार पानी उपलब्ध रहा था। उन्होंने पेयजल की समस्या वाले गांवों को चिन्हित कर वहां गर्मी से पहले आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

बगीचा नगर पंचायत ने इस वर्ष भी गर्मी की शुरूआत से पहले ही डोड़की , रजपुरी नदी तथा अन्य जीवित नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। नगर पंचायत अधिकारी निलेश केरकेट्टा ने बताया कि बीते साल गर्मी के मौसम में नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार कर लेने से भू जल स्तर में गिरावट नहीं आई थी। इसी वजह से लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ा था। इस वर्ष भी मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने का कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : बाघ के हमले में दो लोगों की मौत, एक घायल

ताजा समाचार

नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज