UP : शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा माफिया अतीक अहमद का काफिला, नैनी जेल में रखा जाएगा गैंगस्टर, बहन को सता रहा एनकाउंटर का डर, कल पेशी
25.jpg)
प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को UP पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। काफिला यूपी के झांसी पहुंचा और पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुका।
इसके बाद माफिया अतीक अहमद का काफिला जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दाखिल हो चुका है। इस दौरान टोल प्लाजा से हाई-वे पर हूटर बजाते हुए भागती जा रहीं पुलिस की गाड़ियां देख कर कुछ देर के लिए लोगों की आवाजाही रुक गई वहीं। इन तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ दिखाई दी।
माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला हमीरपुर जिले से महोबा, बांदा के लिए रवाना हुआ pic.twitter.com/xkQECANMMw
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर माफिया अतीक अहमद का काफिला हमीरपुर जिले की सीमा से होकर महोबा, बांदा व चित्रकूट के रास्ते काफिला प्रयागराज के लिए निकल गया। पुलिस महकमा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में खराब ट्रकों को हटाने में लगा रहा।
पुलिस के इंतजाम भी पुख्ता हैं। जिले के खरेला, खन्ना थाना पुलिस स्कॉट हमीरपुर-महोबा की सीमा पर तैनात हैं। महोबा से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होते हुए अतीक का काफिला बांदा, चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज जाएगा। इसके बाद यहां से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है।
अतीक को ले जा रही यूपी पुलिस का काफिला महोबा पहुंच गया है। यहां से शाम 5 बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। यूपी पुलिस की टीमें अतीक और अशरफ को लेकर प्रयागराज पहुंच रही हैं। दोनों को आज रात प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा। अतीक और अशरफ को लेकर जेल में तैयारियां शुरू की गईं हैं। जेल के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। प्रयागराज पुलिस की टीम जेल में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने पहुंची है।
यूपी में दाखिल होने से पहले काफिले की एक गाड़ी से गाय टकरा गई। गाय की मौत हो गई है। इससे पहले काफिला एमपी में शिवपुरी के पास रुका था। जब अतीक वैन से उतर रहा था, तब उससे पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो गैंगस्टर बोला- किस बात का डर।
झांसी के रास्ते यूपी मे इंट्री,
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
मीडिया ने पूछा डर लग रहा है, अतीक ने मीडिया से कहा "काहे का डर "... pic.twitter.com/pj82RFOm7n
अतीक अहमद की बहन ने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि वे गुजरात से ही अतीक को ला रही पुलिस की टीम के काफिले के पीछे आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है।
अतीक के वकील ने दावा किया है कि पिछली सरकार के समय अतीक को उमेश पाल के अपहरण के फर्जी केस में फंसाया गया था। इसी पर फैसला आना है.अतीक के परिवार को एनकाउंटर का डर है, इसलिए हम सब उनके काफिले के साथ चल रहे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कहा कि हम कानून का पालन कर रहे हैं। न्यायपालिका के सामने हम अतीक को पेश करेंगे. कोर्ट का जो आदेश होगा, उसका पूरा पालन किया जाएगा। अनहोनी की बात नहीं है, हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं और इस मामले में भी कानून का पालन होगा अदालत के भीतर हम लोग पूरी ताकत के साथ पक्ष रखेंगे। गुंडे, अपराधियों पर जो हमारी कार्रवाई है, वह जारी रहेगी।
अतीक अहमद के परिवार को उसके एनकाउंटर का डर सता रहा है। यही वजह है कि अतीक अहमद की बहन साये की तरह गुजरात से यूपी पुलिस के काफिले के पीछे चल रही हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके भाई अतीक अहमद का एनकाउंटर हो सकता है।
अतीक अहमद की बहन ने बताया, भाई की तबीयत सही नहीं रहती है। सड़क के रास्ते यूपी लाने लायक उनकी तबीयत नहीं है। इसके बावजूद उन्हें सड़क रास्ते से लाया जा रहा है। बहन ने कहा, उनके भाई का एनकाउंटर हो सकता है, इसलिए वे गुजरात से ही उनके काफिले के पीछे चल रही हैं। उन्होंने कहा, उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल से लाया जा रहा है, उनका भी एनकाउंटर किया जा सकता है।
शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत,वैन पलटने से बची। pic.twitter.com/f32L56QPFr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा,सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 27, 2023
उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें,
बार-बार पुलिस को धमकी न दें!
उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से यूपी के प्रयागराज लेकर जा रही है। काफिला मध्य प्रदेश के के शिवपुरी से झांसी पहुंच चुका है। पुलिस के काफिले ने अब तक 13 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 780 किमी का सफर तय कर लिया है। यूपी पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।
अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक एसटीएफ की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। पुलिस ने पहले रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में पता चला कि अतीक को हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं।
साबरमती जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा था, 'ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।' जेल में आखिरी वक्त तक अतीक को पता नहीं था कि उसे यूपी ले जाने के लिए एसटीएफ आई है। जब जेल में उसका मेडिकल हुआ तब उसे जानकारी मिली।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से 20 किमी पहले काफिले को रोका गया। गाड़ी से उतरते वक्त अतीक ने कहा, काहे का डर मुझे किसी का डर नहीं। पुलिस ने बताया कि अतीक को वॉशरूम जाना था इसलिए कुछ देर हम यहां रुके हैं। शिवपुरी से टीम 100 किलोमीटर चलकर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी। झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 420 किलोमीटर है।
मध्य प्रदेश की टीम अहमदाबाद से शामलाजी पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे में 150 किलोमीटर का सफर पूरा कर राजस्थान बॉर्डर में एंट्री की। राजस्थान में काफिला 130 किलोमीटर चलकर उदयपुर पहुंचा। यहीं पर दो घंटे रुका।
एस.टी. हसन, (सांसद, समाजवादी पार्टी) ने कहा, सारे देश को इस बात की चिंता है कि न्याय व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए। अदालतें सजा दें, हम अपराधी के पक्ष में नहीं हैं। हम कानून को बचाने के पक्ष में हैं।
उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, CM योगी ने माफिया के तंत्र को समाप्त करने का काम किया है। अतीक अहमद के संबंध में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगी।
कोर्ट फांसी की सजा दे
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बताया कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सजा दे... मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टार्गेट कोई भी हो सकता है, हो सकता है मैं ही हूं।
उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा, जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए।
उमेश पाल हत्याकांड नहीं, अपहरण मामले में आना है फैसला
28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह उमेश पाल की हत्या का केस नहीं है। बल्कि, उस दिन फरवरी 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग के बाद हुई FIR में फैसला आना है। अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।
गुप्त रूट से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक
अतीक को जिस काफिले में लाया जाएगा, उसमें 6 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक अहमद को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है। जिस रूट से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाने में 30 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है।
सिर्फ 5 पुलिसकर्मियों के पास फोन
साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही 45 पुलिसकर्मियों की टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन है। इनमें IPS अभिषेक भारती, एक अन्य IPS और 3 डीएसपी शामिल हैं। जिस वज्र वाहन में अतीक सवार है, उसमें तैनात किसी पुलिसकर्मी के पास मोबाइल नहीं है। इन 5 अफसरों को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जब्त किए जा चुके हैं। अतीक को साबरमती जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह ही गुजरात पहुंच गई थी। दरअसल, अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी हैं। अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है। उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।
सभी जिला कप्तान अलर्ट पर
उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद सभी जिलों के कप्तान अतीक अहमद के काफिले के रूट को क्लियर कराएंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अलर्ट पर रखा है। पुलिस को इनपुट मिला है कि अतीक अहमद के लोग झांसी के आसपास काफिले में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। झांसी, जालौन, बांदा, महोबा और चित्रकूट के पुलिस कप्तानों को अतीक अहमद के काफिले को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकालने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Bareilly : वारंट लेकर बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस, कड़ी सुरक्षा में अशरफ को लेकर होगी रवाना