हैदराबाद: अब्दुल्ला' की हार्ड अटैक से मौत, पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा
हैदराबाद: हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में दिल का दौरा पड़ने से 15 वर्षीय नर चीते की मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चीता, सऊदी अरब के राजकुमार के द्वारा उपहार में दिया गया था जिसकी मौत 24 मार्च को हुई।
ये भी पढ़ें - BJP नेता ने लगाया प्रियंका गांधी पर राहुल गांधी की डिग्री के बारे में ‘झूठ’ बोलने का आरोप
चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों ने चीते का पोस्टमॉर्टम किया और बताया कि चीते की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर आगे की रिपोर्ट आ सकती है। अधिकारी ने बताया कि 'अब्दुल्ला' की मौत के बाद नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अब कोई चीता नहीं बचा है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: बारिश का कहर, बर्फबारी से तापमान में उतार-चढ़ाव