लखनऊ: भव्य तरीके से मनाई जाएगी आम्बेडकर जयंती, आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ: भव्य तरीके से मनाई जाएगी आम्बेडकर जयंती, आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आठ लाख आरक्षण समर्थक कार्मिक आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाएंगे। इस संबंध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति संयोजक मंडल की एक आवश्यक बैठक रविवार को संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई और सभी जिला संघ लोगों को निर्देश जारी किया गया कि अपने-अपने जनपद में बाबा साहब की जयंती का आयोजन कर भोजन और फलदान का कार्यक्रम चलाएं।

उत्तर प्रदेश आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती पर राजधानी के गोमती नगर स्थित शहीद स्मारक पर 13 अप्रैल से ही कार्यक्रम शुरू कर देगी, जो उनकी जयंती 14 अप्रैल की शाम तक चलता रहेगा। अरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे प्रदेश के आठ लाख आरक्षण समर्थक कार्मिक सभी जनपदों में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में में जुट गए हैं। उसी क्रम में लखनऊ में भी दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। 

संघर्ष समिति इस वर्ष भी लगभग 10 क्विंतल भोजन और फल का दान करेगी। कार्यक्रम के तहत बाबा साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आरक्षण समर्थक संकल्प लेगें। संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा इस बार भी बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के जाने-माने भीम गायक भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: रामलला के चरणों में अर्पित किए 1051 शोध ग्रंथ

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत