अयोध्या: यहां तो ढूंढे नहीं मिलेगी एक भी उत्कृष्ट ग्राम पंचायत
बीत गया पूरा वित्तीय वर्ष, पंचायतों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। 835 ग्राम पंचायतों वाले अयोध्या जिले में एक भी उत्कृष्ट ग्राम पंचायत नहीं मिलेगी। यह हाल तब है जब यह जिला केंद्र और प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले जनपदों में शामिल है। इसे लेकर यहां के अफसरों और प्रधान दोनों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा वित्तीय वर्ष बीतने को है एक भी पंचायत सामने नहीं आई है।
केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना दोनों में जिला फिसड्डी साबित हुआ है। गत वर्ष जहां 835 ग्राम पंचायतों में से 32 ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन किया था वहीं इस बार अभी तक एक भी आवेदन नहीं हुआ है। इसी तरह केंद्र के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संचालित पुरस्कार योजना में भी कोई आवेदन नहीं आया है, जबकि गत वर्ष 28 से अधिक पंचायतों ने आवेदन किए थे।
सबसे बुरा हाल तो मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का है, जिसके तहत पूरे वर्ष एक भी कार्यक्रम अमल में नहीं लाए जा सके, जबकि प्रभारी मंत्री से लेकर डिप्टी सीएम तक जिले में समीक्षा बैठकों के लिए आते रहे। जिले में कुल 11 ब्लाक हैं, जिनमें करीब 835 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस योजना के तहत पंचायतों को स्वच्छता समेत विभिन्न नौ बिंदुओं पर उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए आवेदन करना था, जिसमें सबसे ऊपर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शामिल था लेकिन आवेदन की तादाद शून्य रही।
सूत्रों की मानें तो जिले की ग्राम पंचायतों के प्रधान इस बार पुरस्कार योजनाओं से किनारा कस रहे। वहीं पंचायत सचिवों से लेकर ब्लाक मुख्यालय और जिले पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब जब वित्तीय वर्ष बीतने में महज पांच दिन शेष रह गए हैं ऐसे में दोनों योजनाओं का इस बार अयोध्या में साकार होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिखाई दे रहा है।
कोट -
ग्राम पंचायतों से जुड़ी सभी पुरस्कार योजना पंचायतों की स्वेच्छा पर आधारित हैं। किसी भी पंचायत को आवेदन के साथ बाध्य नहीं किया जा सकता है। निश्चित रूप से आवेदन आने चाहिए थे इसके लिए पंचायतों को जागरूक किया जाएगा।
- दमन प्रीत अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी, अयोध्या
ये भी पढ़ें - लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार यजदान बिल्डर की इमारत पर नोटिस चस्पा- देखें video