मुरादाबाद : गैस पाइपलाइन में लगी आग, मजदूरों में मची भगदड़

पीवीआर के पास सीवर की खोदाई के दौरान हुई घटना, पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आई आग, आशियाना व रामगंगा विहार फेज दो में बाधित रही गैस की आपूर्ति

मुरादाबाद : गैस पाइपलाइन में लगी आग, मजदूरों में मची भगदड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात सीवर की खोदाई के दौरान गैस की पाइप लाइन फट गई। गैस लीकेज से पाइप लाइन में आग लगी तो मजदूरों में भगदड़ मच गई। अग्नि शमन विभाग व पुलिसकर्मियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। इससे आशियाना व रामगंगा विहार के विभिन्न क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति घंटों बाधित रही।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आशियाना चौकी के प्रभारी सौरभ त्यागी के मुताबिक कांठ रोड स्थित पीवीआर सिनेमा के ठीक बगल में रामगंगा विहार को जोड़ने वाली सड़क पर सीवर लाइन पाइप डाली जा रही है। जेसीबी व मजदूरों की मदद से सड़क की खोदाई की जा रही है। गुरुवार रात सवा दो बजे सूचना मिली कि सीवर लाइन की खोदाई के दौरान टोरेंटो कंपनी की गैस पाइप लाइन फट गई। 

इससे गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से पाइप लाइन में आग की लपटें उठने लगीं। इससे मजदूरों में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम को दी। घटना की सूचना के बाद दमकल के तीन वाहन रवाना हुए। उधर, घटना की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को देकर कंट्रोल रूम से गैस की आपूर्ति रुकवाई गई। अग्निशमन कर्मियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। गैस की आपूर्ति रुकने से शुक्रवार सुबह आशियाना कालोनी व रामगंगा विहार के विभिन्न इलाकों में अफरातफरी मची रही। सुबह 10 बजे गैस आपूर्ति दोबारा बहाल हो सकी।

मुख्य फायर अफसर सुभाष कुमार ने बताया कि जेसीबी से खोदाई के दौरान गैस पाइप लाइन में लीकेज हुई। गैस कंपनी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छापेमारी के दौरान कॉस्मेटिक दुकान से नकली हेयर सिरप बरामद, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, प्रार्थना सभा में शामिल हुए हजारों लोग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
आपसी सहमति से तलाक याचिका दाखिल करना अलगाव अवधि को खारिज नहीं करता: हाईकोर्ट
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने फिर से ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर दिया जोर, जानें क्या कहा...
रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है