अयोध्या में जगह-जगह पसरी है अव्यवस्था
रामनवमी मेले में सड़कों बह रहा गन्दी नालियों का पानी

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी की सड़कों का इन दिनों बुरा हाल है। चौड़ीकरण और तोड़फोड़ के बीच आलम यह है कि राम जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को गन्दी नालियों के पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। हनुमान गढ़ी जाने वाले मुख्य मार्ग का भी यही हाल है। घर से तन मन शुद्ध कर मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्धालु रास्ते में ही अपवित्र हो जा रहे हैं। व्यापारियों में भी इसे लेकर आक्रोश पनपने लगा है।
नवरात्र प्रारम्भ के साथ राम नवमी मेला शुरू हो गया है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में सरयू स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं को जगह-जगह गड्ढे तो कहीं सड़कों पर बह रहे नाली के पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब जिला प्रशासन ने पथों का काम समय से पहले पूरा करने, सड़क मार्गों को सही करने और नालियों से निकले वाले पानी को सड़क पर न फैले इसके लिए अस्थाई व्यवस्था बनाये जाने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मोत्सव की छटा बिखरने लगी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भी आयोजन किया जा रहा है। अन्य मंदिरों में भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। अयोध्या के कनक भवन, जानकी महल, दशरथ महल, राम वल्लभा कुंज, मणिराम छावनी, हनुमत निवास, राम हर्षण कुंज, हिन्दू धाम, लाल साहब मंदिर, अशर्फी भवन, तोताद्रि मठ सहित अन्य सैकड़ों मठ मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है। बड़ी संख्या में आने वाले वाले श्रद्धालु कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। लेकिन राम नगरी का आलम ये है कि जगह-जगह सड़कों पर अव्यवस्था ही अभी पसरी नजर आ रही।
वर्जन-
निर्माण कार्यों के कारण कई स्थानों पर नालियां बंद हो गई, जिस कारण पानी सड़क पर फैल रहा है। मेला व्यवस्थापक से बात हुई है जल्द ही समस्या से निजात दिलाया जाएगा।
- अरुण कुमार, अपर आयुक्त, नगर निगम, अयोध्या