कासगंज : PAC जवान की कार्बाइन से चली गोली मेला घूमने आए 5 साल के बच्चे को लगी
कासगंज, अमृत विचार। कस्बा सिढ़पुरा के मेला सागर समिति के तत्वावधान में लगे मेले में पुलिस ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान के कंधे से कार्बाइन गिर गई। गोली चलने से मासूम घायल हुआ, जिसे पुलिस ने एटा रेफर कर दिया है।
क्या है मामला ?
थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पहलोई निवासी तुषार (5) पुत्र अभिषेक भास्कर गुरुवार को सिढ़पुरा के मेला गंगासागर में आए हुए थे। इसी दौरान मेला परिसर में पीएसी जवान सुरक्षा में तैनात थे। भीड़ में पीएसी जवान के कंधे से कार्बाइन गिरने से गोली चल गई, जो कि तुषार के कमर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक गोविंद वल्लभ शर्मा व मेला प्रभारी रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और घायल बालक को आनन-फानन में निजी डॉक्टर के यहां उपचार को ले गए। गंभीर हालात देख उसे उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया। उपजिलाधिकारी पटियाली रवींद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मेला परिसर के प्रबंधक व क्राइम इंचार्ज मनोज शर्मा से पूरी जानकारी ली।
क्या कहना है पुलिस का ?
आरके तिवारी (सीओ पटियाली) ने बताया कि हां, ये घटना हुई है। मामले में जांच कर रहे हैं कि किस तरह कार्बाइन गिरी। जो बच्चा घायल हुआ है, उसको बेहतर उपचार के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : कासगंज: गंगा किनारे गया ग्रामीण लापता, मगरमच्छ के निगलने की आशंका