नैनीताल: बेतहाशा बढ़ती वाहनों की संख्या से पहाड़ों की सेहत पर खराब असर
पार्किंग, संकरी सड़कें, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के अलावा सड़कों पर बढ़ रहा दबाव

नैनीताल, अमृत विचार। सीजन में बेहिसाब बढ़ते वाहन पहाड़ों के लिए सिर दर्द बनते जा रहे हैं। पार्किंग का अभाव, संकरी सड़कें, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के अलावा सड़कों पर दबाव पहाड़ों की मुश्किलें खड़ी कर रही है। इन समस्याओं का समय पर निदान जरूरी है।
अब ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन सामने है और पर्यटन कारोबारी सैलानियों की आवभगत को तैयार हैं। मगर सीजन के दौरान पर्यटक वाहनों की बढ़ी संख्या में आमद वायु प्रदूषण के रूप में पर्वतों की सेहत खराब कर रही है। अप्रैल से जून तक वायु प्रदूषण में तीन गुना अधिक वृद्धि हो जाती है।
सामान्य रूप से पॉल्यूटेड मैटर (पी एम) 2.5 की संख्या 20 रहती है, जो ग्रीष्मकालीन सीजन के दौरान बढ़कर 60 तक पहुंच जाती है। इसी तरह अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण बढ़ा देता है। इसी तरह ध्वनि प्रदूषण भी बेतहाशा बढ़ जाता है।
ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। जिस पर शासन प्रशासन स्तर पर अभी से उपाय करने होंगे। अन्यथा भविष्य में यह समस्या बढ़ जाएगी। बेतहाशा वाहनों की आमद से सड़कों पर अत्यधिक दबाव बढ़ा रही है। पर्वतीय सड़कें अत्यधिक संवेदनशील होती हैं, जिस कारण सड़कों में आए दिन दरार पड़ना आम बात हो चली है।
इसी क्रम में सड़कों में जाम लगना बड़ी समस्या बन गई है। पर्वतीय नगरों में यह समस्या दिनों दिन बढ़ते जा रही हैं। पिछले 20 साल के अंतराल में पर्यटकों की आमद तीन से चार गुना तक बड़ी है, तो लाजिमी है कि इतनी ही संख्या पर्यटक वाहनों की भी बढ़ी है, जबकि पर्वतीय सड़कें अधिक चौड़ी नहीं होती हैं और वाहनों की संख्या में वृद्धि होते ही जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है। इन तमाम समस्याओं का जल्द निदान बेहद जरूरी हैं। हालांकि शासन प्रशासन स्तर पर प्रयास किए जाते रहे हैं, जो अभी तक नाकाफी रहे हैं।
पर्यावरण व भविष्य को ध्यान में रखकर हो विकास
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह कहते हैं कि पर्यटन बढ़ने से पर्वतीय क्षेत्र का वातावरण भी बदलने लगा है। इस कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य सुनियोजित करने होंगे।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: 13 युवकों ने किया एक युवक पर जानलेवा हमला