हरदोई: घटिया निर्माण पर फटकार लगाती बीएसए, प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

हरदोई: घटिया निर्माण पर फटकार लगाती बीएसए, प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

अमृत विचार, हरदोई। निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर विद्यालय में बच्चों को फल व दूध का वितरण न कराने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया। साथ ही घटिया निर्माण की जांच के लिए एक समिति का गठन किया। बीएसए डा. विनीता ने गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पाला का निरीक्षण किया। वहां उन्हें बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत कम मिला।

बच्चों को दूध व फल भी वितरित नहीं किया जाता था। विद्यालय में चल रहा निर्माण भी अधोमानक था, इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक साहब लाल का वेतन रोक दिया। घटिया निर्माण व अधोमानक मिड्डे मील की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी की रिपोर्ट आने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रुका रहेगा। प्राथमिक विद्यालय पाला के निरीक्षण में भी बीएसए को अनियमितता मिली। यहां एमडीएम चूल्हे पर बनाया जा रहा था। मसाले भी घटिया डाले जा रहे थे। नमक भी आयोडीनयुक्त नहीं था। विद्यालय में शौचालय भी कामलायक नहीं था। विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई भी नाममात्र मिली, जिस पर प्रधानाध्यापक श्रीकांत त्रिवेदी का पांच माह वेतन रोक दिया गया।

प्राथमिक विद्यालय बेरिहाना में पढ़ाई-लिखाई मानक के अनुरूप नहीं थी। विद्यालय में किचन गार्डन भी नहीं था, इस पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय बड़ाताल का हाल बेहाल था। यहां शिक्षक ही कक्षों से गायब मिले। शौचालय भी साफ नहीं था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक रामकिंकर वाजपेई को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरीपुरवा में समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया। बीएसए ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी की, जिस पर तमाम विद्यालयों का शैक्षिक स्तर भी निम्न मिला। 

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : वेतन में कटौती से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन पर माने

ताजा समाचार

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे
आगरा: सांसद सुमन के बयान से नाराज करणी सेना कर रही रक्त स्वाभिमान रैली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
रामपुर: शादी का झांसा देकर कक्षा 11 की छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध‌‌
लखीमपुर खीरी: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर झपटा बाघ...वन विभाग से खफा ग्रामीणों का हंगामा
'मुशिर्दाबाद में हो केंद्रीय बलों की तैनाती', कोलकाता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश...जानें मामला