वैश्विक स्तर पर हैजा का जोखिम बहुत अधिक, अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रभावित : डब्ल्यूएचओ

वैश्विक स्तर पर हैजा का जोखिम बहुत अधिक, अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रभावित : डब्ल्यूएचओ

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हैजे के खतरे का आकलन प्रकोपों की संख्या में वृद्धि और उनके भौगोलिक विस्तार के कारण बहुत अधिक है। यहां जारी एक बयान में डब्ल्यूएचओ ने कहा, संसाधनों की वैश्विक कमी के कारण कई एक साथ प्रकोपों ​​का जवाब देने की समग्र क्षमता पर दबाव बना हुआ है।

इसमें मुंह से दिए जाने वाले हैजा के टीके की कमी के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा कर्मियों पर अत्यधिक दबाव भी शामिल है, जो कि एक ही समय में कई रोग प्रकोपों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपट रहे हैं।

डब्लयूएचओ वर्तमान स्थिति के आधार पर इसके वैश्विक स्तर पर जोखिम का आकलन बहुत अधिक करता है। बयान में यह बताया गया है कि 20 मार्च तक 24 देशों में हैजा फैलने की रिपोर्ट है। संगठन के अनुसार हैजा के प्रकोप से प्रभावित अधिकांश देश अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देश हैं।

ये भी पढ़ें : Women And War Crimes: इतने कम लोगों पर मुकदमा क्यों चलाया जाता है, और फिर क्या होता है

ताजा समाचार

सचिन तेंदुलकर बोले-आईएमएल का खिताब लगातार तीसरी बार जीतना शानदार उपलब्धि 
अयोध्या: लखनऊ में हुई घटना की पीड़िता के घर पहुंचे अजय राय, बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त
बरेली: 'मुझे पास कर देना, नहीं तो पापा शादी करा देंगे', छात्रा ने टीचर से लगाई गुहार, कॉपी में लिखीं इमोशनल बातें
IAS अभिषेक प्रकाश Suspend.. जहां तैनात रहे, वहीं बनाई प्रॉपर्टी, बरेली-लखीमपुर में 700 बीघा जमीन
Kanpur में ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत एक दर्जन लोग हुए घायल
Ghazipur News | गाजीपुर में डबल हत्याकांड.. दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दहल गया पूरा इलाका