महाराष्ट्र : आंबेडकर को समर्पित 75 फुट ऊंची ‘ज्ञान की प्रतिमा’ बनाने की सरकार ने दी मंजूरी
लातूर। स्थानीय लोकसभा सदस्य सुधाकर श्रंगारे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लातूर शहर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर को समर्पित 75 फुट ऊंची ‘ज्ञान की प्रतिमा’ के लिए मंजूरी दे दी है। श्रंगारे ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने कहा कि मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रतिमा और शहर में आंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण के संबंध में एक आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें - नियुक्ति रोककर रखने से वरिष्ठता प्रभावित होना चिंता का विषय: कॉलेजियम
उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। श्रंगारे ने पिछले साल आंबेडकर की प्रतिमा की 75 फुट की प्रतिकृति स्थापित की थी और कुछ संगठनों की मांग थी कि शहर में एक स्थायी प्रतिमा स्थापित की जाए। सांसद ने कहा कि परियोजना का शिलान्यास समारोह 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक