लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 80 डॉक्टर चयनित

लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 80 डॉक्टर चयनित

अमृत विचार, लखनऊ। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को जल्द संचालित होने की प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है। इन सेंटर के लिए डॉक्टरों के चयन के लिए करीब दो महीने पहले हुए साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें 80 डॉक्टरों का चयन किया गया है। इन डॉक्टरों के नामों पर 23 मार्च को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे मुहर लगेंगी। जिसके बाद इन्हें लेटर वितरित किए जाएंगे।

लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने हैं। मलिन बस्ती, गली मोहल्ले और संक्रामक रोग प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर यह सेंटर खोले जा रहे हैं। इसके लिए किराए पर भवनों को लेने की प्रक्रिया चल रही है। डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की सेंटर में तैनाती होगी। करीब दो महीने पहले सेंटर के लिए डॉक्टरों के साक्षात्कार हुए थे। साक्षात्कार में सफल हुए 80 डॉक्टरों का मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया गया है। 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि गली-मोहल्लों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। इसमें मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। सर्दी-जुकाम, बुखार, टीकाकरण से लेकर महिलाओं और बच्चों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर खुलने से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम आसान होगी। मामूली बीमारियों के लिए मरीजों को बड़े अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: मां से बच्चा छीन कर कतर भागने की फिराक में है तलहा, पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल