हल्द्वानी: G-20 > चप्पे-चप्पे की निगहबान खाकी, विदेशी मेहमानों के लिए प्लान बी

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामनगर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जी-20 सम्मेलन के लिए दो जिलों की पुलिस भारी लाव-लश्कर के साथ विदेशी मेहमानों की सुरक्षा पुख्ता करने में जुट गई है। आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने न सिर्फसुरक्षा का खाका खींच दिया है, बल्कि मेहमानों की सुरक्षा के लिए प्लान बी भी तैयार कर लिया है। नैनीताल और उधमसिंहनगर के बीच 25 सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पीएसी मुस्तैद रहेगी।
जी-20 सम्मेलन का आयोजन रामनगर में कराया जाएगा, जो 28, 29 और 30 अप्रैल तक चलेगा। विदेशी मेहमान का विमान पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंड होगा। ऐसे में सुरक्षा का पहला पुख्ता इंतजाम यहीं किया जाएगा। एयरपोर्ट से निकलने के बाद मेहमान गड़प्पू से होते हुए रामनगर पहुंचेंगे। इस मार्ग पर सुरक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी। ऐसे में पंतनगर से लेकर रामनगर तक के रूट को पुलिस ने इंच-इंच नाप लिया।
मेहमानों को सकुशल रामनगर पहुंचाने के लिए प्लान बी के तहत पुलिस एक और रूट तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल विषम परिस्थितियों में किया जाएगा। उधमसिंहनगर से रामनगर तक पुलिस के 2566 अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। अपने-अपने जिलों में सुरक्षा की कमान संबंधित जिलों के एसएसपी के हाथ में रहेगी। दोनों जिलों के एसएसपी के नेतृत्व में 13 एसपी व एएसपी, 33 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 279 एसआई, 2072 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के अलावा 12 पीएसी कंपनियां रहेंगी।
गड्ढा और स्पीड ब्रेकर से मुक्त होगा मेहमानों का मार्ग
हल्द्वानी : पंतनगर से रामनगर तक मेहमानों की यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस के साथ ही प्रशासन की टीम अपनी तैयारी में जुटी है। पंतनगर से रामनगर तक के रूट को पूरी तरह गड्ढा और स्पीड ब्रेकर से मुक्त किया जा रहा है। सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स के अलावा अवैध तरीके से बनी दुकानें भी हटाई जा रही हैं। पूरे मार्ग पर पौधे भी लगाए जा रहे हैं।
उधमसिंहनगर में सुरक्षा के लिए लगेंगे 1072 पुलिस अधिकारी और कर्मी
यूएसनगर : एएसपी सीओ इंस्पेक्टर दरोगा हेकां/कां
उपलब्ध 03 04 13 52 358
डिमांड 01 09 00 64 568
कुल 04 13 13 116 926
नैनीताल में सुरक्षा के लिए लगेंगे 1364 पुलिस अधिकारी और कर्मी
नैनीताल : एएसपी सीओ इंस्पेक्टर दरोगा हेकां/कां
उपलब्ध 01 06 06 100 602
डिमांड 07 14 21 63 544
कुल 08 20 27 163 1146
(नोट- इनमें पीएसी, डॉग स्क्वायड सहित अन्य टुकड़ियां शामिल नहीं हैं)
सोशल मीडिया पर निगरानी, खुफिया और एलआईयू चौकस
हल्द्वानी : सम्मेलन में किसी तरह का खलल न पड़ने पाए, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पुलिस खास तौर पर सोशल मीडिया की निगरानी करेगी। इसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जो माहौल खराब कर सकते हैं। इसके अलावा जमीन पर खुफिया और एलआईयू संदिग्धों की हर हरकत पर बारीकी से नजर गड़ाए हुए है।
जी-20 सम्मेलन स्थल के साथ मेहमानों की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल का भी आंकलन कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया गया है।
- डॉ. नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं