Banda News : बारिश से किसान की दो बीघा चने की फसल हो गई बर्बाद, सदमे में जहर खाकर दे दी जान
बांदा में सदमे में किसान ने जहर खाकर जान दे दी।
On

बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में बारिश से किसान की दो बीघा चने की फसल बर्बाद हो गई। जिससे सदमे में किसान ने जहर खाकर जान दे दी।
बांदा, अमृत विचार। दो दिनों की बारिश और उपलवृष्टि के बाद फसल काटने पहुंचे किसान ने अपने चने के खेत में जब फसल की बर्बादी का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गये। उसने खेत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलते ही परिवारीजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
प्रदेश के दूसरे जनपदों की तरह ही बुंदेलखंड में भी रविवार और सोमवार को बारिश ने किसानों की फसल पर कहर बरपाया। इस समय चने की कटाई का काम हो रहा है। बारिश हो जाने से इस क्षेत्र में भी किसानों के खेत पानी से लबालब हो गये। किसानों को फसल सड़ जाने की चिंता सता रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिठौली गांव में मंगलवार की सुबह किसान रमेश (50) अपनी बेटी नीलम के साथ खेत में चने की फसल काटने गया। जब उसने बारिश से लबालब खेत में फसल की बर्बादी का नजारा देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये।
फसल की बर्बादी से लगे सदमे के कारण उसने खेत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। किसान रमेश के भतीजे बहादुर ने बताया कि उसके चाचा के पास सिर्फ दो बीघा जमीन है, जिसमें उसने चने की फसल बोई थी। दो दिन तक हुई बेमौसम बारिश के साथ यहां ओले भी गिरे। आज सुबह चाचा अपनी छोटी बेटी के साथ खेत काटने गये तो होश उड़ गये। बर्बादी का ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने खेत में ही सूना मौका पाकर जहारीला पदार्थ खा लिया, जिसे उनकी बेटी ने देख लिया और तत्काल मोबाइल से परिवारीजनों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने किसान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।