प्रयागराज: अशरफ को कोर्ट ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
By Jagat Mishra
On
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रयागराज पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। आगामी 25 मार्च को कोर्ट ने पुलिस को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि अशरफ ने बरेली जेल से याचिका दाखिल कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी करने का अनुरोध किया था। जेल से बाहर निकलने पर उसे एनकाउंटर का डर सता रहा है। कोर्ट ने अशरफ को इस बात का आश्वासन दिया कि जेल से बाहर आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे| उसके जीवन को कोई खतरा नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : बेमौसम बारिश से लौटी ठंड, 12 घंटों में 18 एमएम बारिश