रुद्रपुर: एल्युमिनियम पीस चोरी के मामले में कबाड़ी सहित नौ गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक गोदाम से हुई लाखों रुपये की एलमुनियम पीस चोरी प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिसमें पुलिस ने दो कबाड़ी और सात चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को वैशाली कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी फुलसुंगा मार्ग स्थित एक गोदाम है। जिसमें एल्युमिनियम के सामान को गलाने के बाद मुरादाबाद भेजा जाता है और गोदाम में काफी मात्रा में एल्युमिनियम के पीस रखे जाते हैं।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को जब गोदाम का स्टॉक चेक किया तो गोदाम से 600 पीस एलुमिनियम के गायब थे, जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस को शनिवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि वनखंडी मंदिर से पचास मीटर की दूरी पर मौजूद घनी झाड़ियों में कुछ संदिग्धों की हलचल हो रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर राजेश दास उर्फ झूलन निवासी शिमला बहादुर, दिनेश देवल उर्फ गांजा निवासी छोटा पुल जगतपुरा, विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित निवासी नेताजी कॉलोनी ट्रांजिट कैंप, अमन शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना किच्छा, रोहित मिरधा उर्फ नगला निवासी डिबडिबा मार्ग यूपी, विक्की उर्फ तारा निवासी नेताजी कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप, बंकिम विश्वास निवासी थाना ट्रांजिट कैंप, संदीप प्रसाद उर्फ पडडे निवासी जी ब्लाक ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 57 पीस चोरी का माल बरामद हुआ।
आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि चुराया गया माल कबाड़ी के गोदाम पर पड़ा ह़ुआ। पुलिस ने दबिश देकर अफजाल कुरैशी मोहल्ला जनता इंटर कॉलेज के समीप किच्छा व जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन निवासी गोसिया मस्जिद के समीप थाना कटघर को गिरफ्तार कर उनके गोदाम से बड़ी संख्या में एल्मुनियम पीस बरामद किया। जब दोनों कबाड़ियों से पूछताछ की तो पुलिस के सामने मोहम्मद निजामुददीन और उसका बेटा आदिल का नाम सामने आया है। जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।