रामनगरः शान के साथ सम्पन्न हुआ RSS का पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया स्वयंसेवकों का स्वागत
.jpg)
रामनगर, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर एवं रामनगर खंड में रविवार को एमपी इंटर कॉलेज ग्राउंड से निकाला गया, जिसमें पूर्ण गणवेश में रामनगर क्षेत्र के सैकड़ों स्वंयसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर भाग लिया। एक लय में बजते घोष की ताल पर एक साथ उठते कदम, घोष दंड के हरकतों से ही पूरी कतार पर नियंत्रण और समय की पाबंदी देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। जहां-जहां से भी संचलन निकला, पूरे रास्ते भर माहौल जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, वंदे मातरम्, भारत माता की जय आदि राष्ट्र भक्ति के उद्घोषों से गूंज उठा।
संचलन का अलग-अलग मार्गों व चौराहों पर भारी पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। नगरवासियों ने कहा कि पूर्व निर्धारित समय पर संचलन देखकर आनंद का अनुभव हुआ। पथ संचलन में 120 बाल स्वयंसेवकों एवं 183 वरिष्ठ कुल 303 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत सम्पर्क प्रमुख एवं व्यवसायी अरुण राय, मुख्य शिक्षक विभाग मार्ग प्रमुख एवं प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर के प्रधानाचार्य खीमसिंह बिष्ट और मुख्य वक्ता नैनीताल विभाग कार्यवाह रमेश ओली रहे।
मुख्य वक्ता रमेश ओली ने बौद्धिक सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर मुख्य रूप से तीन बातों पर जोर देकर कहा कि सामाजिक समरसता, सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक संबल पर हमें विशेष रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि हमें व्यापार केवल भारत माता की जय करने वालों के साथ ही करना चाहिए और सेना के जवानों का साथ देने वालों के साथ ही करना चाहिए। सामाजिक समरसता के बारे में उन्होंने कहा कि हमारा अभी एक मंदिर, एक श्मशान, एक कुंए की योजना चल रही है जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही यह काम भी पूर्ण होना चाहिए। शारीरिक सुरक्षा के गुर सिखाने होंगे, हमें उन्हें झांसी की रानी जैसा बनाना होगा।
यह भी पढ़ें- खटीमाः हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम
इन स्थानों से गुजरा पथ संचलन
एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान से पथ संचलन प्रारंभ होकर घास मंडी, काशीपुर बस अड्डा, बाजार की चारों लाइनें, पड़ बाजार, भगत सिंह चौक, नंदा लाइन, कोसी रोड़, रानीखेत रोड़, लखनपुर पेट्रोल पम्प, इन्द्रा कालोनी, खताड़ी फायर ब्रिगेड होते हुए पुनः नगर में स्थित एम.पी.इन्टर कालेज ग्राउंड में समाप्त हुआ।
संघ का बैंड रहा आकर्षण का केंद्र
संघ का गुणवत्ता पथ संचलन संघ के ही घोष अथवा बैंड द्वारा चलता है। इस घोष में आनाक, प्रणव, बांसुरी, नागाग, तूर्य, स्वरद, झलरी, त्रिभुज आदि वाद्य यंत्र शामिल हैं। इस संचलन में एक घोष दल शामिल था जिसको घोष प्रमुख घोष दंड से निर्देशन दे रहे थे। यह घोष पूरे संचलन में शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
इस दौरान तहसील प्रचारक गौतम, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर संघ संचालक अजय अग्रवाल, खंड संघचालक चन्द्रशेखर जोशी, नगर कार्यवाह अतुल अग्रवाल, सह कार्यवाह सुभाष ध्यानी, नगर व्यवस्था प्रमुख हर्षवर्धन सुन्द्रियाल, नगर प्रचार प्रमुख नवीन पोखरियाल, नगर सम्पर्क प्रमुख सुन्दर बिष्ट, खंड व्यवस्था प्रमुख अजीत रावत, मंडल कार्यवाह शिवेंद्र रावत, नगर समरसता प्रमुख खीमानंद पंत, भगीरथ लाल चौधरी, शलभ बंसल, राकेश नैनवाल, भूपेंद्र खाती, नरेंद्र शर्मा, पूरन नैनवाल, राजेश पाल, सूरज चौधरी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः टेंडर को लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा