'ये आसमान में बनने वाली सबसे खूबसूरत नेचुरल लाइट', रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की फिनलैंड ट्रिप की तस्वीरें
By Bhawna
On
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिह ने फिनलैंड ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिनलैंड ट्रिप पर हैं। रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं। उन्होंने फिनलैंड में नॉरदन लाइट्स के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है।
https://www.instagram.com/p/Cp5AcDhPvuK/?hl=en
फिनलैंड की फोटो पोस्ट करते हुए रकुल ने लिखा , मैं खुशनसीब हूं की मैं इन मैजिकल लाइट्स को देख पाई। फिनलैंड की नॉरदन लाइट्स (ऑरोरा बोरिएलिस) आसमान में दिखने वाली सबसे खूबसूरत नेचुरल लाइट है।
हाल ही में रकुल प्रीत सिंह 'छतरीवाली' में नजर आईं थीं। जल्द ही रकुल प्रीत सिंह, कमल हसन के साथ 'इंडियन 2' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें : एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?