एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?

एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?

मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'आरआरआर' ने हाल ही में 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के ऑस्कर जीतने के बाद एसएस राजामौली की पूरी दुनिया में उनकी सराहना हो रही है।

वहीं अब फिल्म की उपलब्धि से बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भी गर्व महसूस रही हैं। हेमा मालिनी दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CpvFUGhohqs/?hl=en

हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यदि एसएस राजामौलीजी मुझे एक अच्छी भूमिका प्रदान करते हैं, तो मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। हेमा मालिनी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।  जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्मों में फिर वापस कब आएंगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कोई फिल्म या वेबसीरीज तभी करूंगी जब मुझे सही भूमिका मिलेगी। मैं एक अभिनेत्री हूं। मुझे अभिनय करना तभी अच्छा लगेगा, अगर कोई अच्छी भूमिका हो।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं राम चरण! बोले- मैं भी काफी हद तक उनके जैसा दिखता हूं