बरेली : हैदराबाद में सद्दाम, लल्ला गद्दी का नहीं लगा सुराग, बाहर जाने से डर रहा अतीक का भाई, सता रहा खौफ

बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज हत्याकांड के मास्टर माइंड अशरफ का साला पिछले माह हैदराबाद में था। उसकी अंतिम लोकेशन हैदराबाद में मिली है। इसके बाद वह कहां गया, पुलिस और एसटीएफ अब तक पता नहीं कर सकी है। वहीं लल्ला गद्दी समेत अशरफ के अन्य गुर्गों का भी पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है।
सद्दाम की अंतिम लोकेशन हैदराबाद में मिलने के बाद उसके करीबियों के नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। दूसरी ओर लल्ला गद्दी समेत अशरफ के अन्य मददगारों की भी पुलिस तलाश में जुटी है। उनका भी पता अब तक नहीं लग सका है। उधर एसआईटी और पुलिस अशरफ को दूसरी जेल में भेजने की तैयारी में जुटी है। शासन स्तर से इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है। अशरफ भी दूसरी जेल में जाने से डर रहा है। हालांकि उसे अब तक यह पता नहीं है कि वह कब और किस जेल में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : बरेली : अशरफ की आवभगत करने वाले अफसर भी होंगे मुकदमे में नामजद