साधन सहकारी समिति चुनाव: निर्विरोध चुने गए तीन डेलीगेट
.jpg)
अमृत विचार, सुरसा/ हरदोई। साधन सहकारी समिति का शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ तीन ग्राम पंचायतों खजुरहरा, सुरसा व तुतीपुर के डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हुए। उमरापुर ग्राम पंचायत के प्रत्याशी रामासरे पुत्र खिम्मा 107 वोटों से जीते जबकि जय जय पुत्र गज्जा 14 वोटों से चुनाव हार गए। नेवादा ग्राम पंचायत में प्रत्याशी संदीप पुत्र गुरदेव सिंह 108 वोटों से विजयी घोषित हुए। सरसैया ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी शशि देवी पत्नी अवधेश 68 वोटों से चुनाव हार गईं। सरसैया नेवादा ग्राम पंचायत में लोकनाथ पुत्र मोहनलाल 83 वोटों से जीत गए। देवेंद्र कुमार पुत्र मुनेश्वर 44 वोटों से पराजित हो गए। लोकपाल पुत्र प्रतिपाल 47 वोटों से पराजित हुए।
चुनाव को लेकर साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही चहल पहल रही। पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर जमा रहे। प्रत्याशियों के जीतने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
ये भी पढ़ें -Breaking news : बिजली कर्मियों की हड़ताल से बैकफुट पर सरकार, वार्ता के लिए कर्मचारी नेताओं को दिया आमंत्रण