हल्द्वानी: बारिश-ओलावृष्टि से तराई-भाबर में लुढ़का पारा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि होने से तराई-भाबर में एक बार फिर ठंड लौट आई है। जिससे न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आया। आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा, जिस कारण धूप के दर्शन नहीं हो पाये। सुबह से रात तक हल्की ठंडी हवाएं चलती रहीं।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बारिश न होने के कारण बीते दिनों अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद नीचे लुड़क गया है।
कहा कि 19 मार्च रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं एक या दो मिमी. तक बारिश होने की संभावना है। 20 व 21 मार्च को तराई में 5 से 10 मिमी तक बारिश होगी। जबकि पहाड़ों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी। उन्होंने तेज गर्जन के साथ ओले और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।