IND vs AUS 1st ODI : टीम इंडिया 11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीती, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया...केएल राहुल ने जड़ी 13वीं फिफ्टी

IND vs AUS 1st ODI : टीम इंडिया 11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीती, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया...केएल राहुल ने जड़ी 13वीं फिफ्टी

मुंबई। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन आउट हो गई। भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91 गेंद में नाबाद 75 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए।

राहुल ने जड़ी करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है।  उनकी यह फिफ्टी 74 गेंदों पर आई। 

सिराज, शमी ने आस्ट्रेलिया को 188 रन पर समेटा 
मुंबई। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन तीन विकेट की मदद से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 35 . 4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7 . 5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिए । हार्दिक पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ। कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया। उन्होंने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये। आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता । शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5 . 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। 

200 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने खोए आठ विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के आठ विकेट गिर चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल आठ रन बनाकर आउट हो गए हैं। मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने हार्दिक के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर्स के बाद आठ विकेट पर 188 रन है।

जोश इंग्लिस 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप की बॉल पर जडेजा ने लाबुशेन का कमाल कैच पकड़ा। उनसे पहले,  कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या ने विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों के कैच कराया। 

ट्रेविस हेड आउट
मुंबई वनडे शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच रनों पर पहला झटका लगा।  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। हेड 10 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। आपको बतादें कि डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए उतरे।

 

नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। भारत ने कुलदीप यादव के रूप में कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

 रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिश को टीम में लिया गया है। 

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत से मिले युवराज सिंह बढ़ाया का हौसला, बोले- फिर से चमकेगा चैंपियन

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा