आयुष्मान योजना : Uttar Pradesh की रैंकिंग में 22 वें पायदान पर है अयोध्या
जनपद में अब तक बनाए जा चुके हैं 481131 कार्ड
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत लोगों को इलाज का लाभ भले ही मिल रहा हो, लेकिन आयुष्मान योजना की प्रदेश रैंकिंग में अयोध्या की सेहत बहुत सही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान योजना में प्रदेश की रैंकिंग में अयोध्या अभी 22 वें पायदान पर है। योजना के तहत जनपद में अब तक 481131 कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि योजना के तहत अभी तक 23746 लाभार्थी इलाज का लाभ उठा चुके हैं, जिसमें 19464 लाभार्थी प्राइवेट अस्पतालों में व 5984 लाभार्थियों ने सरकारी अस्पतालों में इलाज कराए हैं।
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने डॉॅ. नीरज शर्मा ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत जिले में सभी सरकारी चिकित्सालय के अलावा 18 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 249274 परिवार को योजना से आच्छादित किया जा चुका है, जिसमें कुल लाभार्भियों की संख्या 1112669 है। डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि आयुष्मान योजना के प्रगति को लेकर प्रदेश की रैंकिंग में अयोध्या अभी 22वें पायदान पर है जबकि इससे पहले अयोध्या 24वें स्थान पर था। हर बार लगातार रैंकिंग में सुधार हो रहा है। रैंकिंग को बेहतर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते फरवरी माह में 5 हजार नए कार्ड बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि आयुष्मान योजना के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उनका कहना है कि ज्याद से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
पंचायत भवन पर ही बन जाएगा आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को अब भटकने की जरूरत नहीं है। लोग पर अपने पंचायत भवन पर पहुंच आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना लाभ ले सके, इसके लिए अब प्रत्येक पंचायत भवन पर कार्ड बनाया जा रहा है, इसके लिए पंचायत सहायकों को ट्रेनिंग के साथ उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे चयनित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट