रामनगर: छात्र नेताओं ने फूंका सीओ और कोतवाल का पुतला

रामनगर, अमृत विचार। छात्र संघ के वर्तमान एवम पूर्व पदाधिकारियों ने पुलिस पर नशे के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सीओ व कोतवाल का पुतला दहन किया। छात्र नेताओं का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वालों के साथ नशे से जुड़े लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
विरोध के चलते उनकी गिरफ्तारी तो की गई मगर पुलिस ने उनको बाहरी बाहर जमानत देकर छोड़ दिया। जिससे पुलिस की नशाखोरों के साथ मिली भगत उजागर हुई है। छात्र नेताओं का आरोप है कि पुलिस जानती है कि क्षेत्र ने नशा बेचने वाली बड़ी मछलियां कौन कौन है।
छात्र नेताओं ने दो टूक कहा कि नशे को संरक्षण दे रहे कोतवाल व सीओ को अगर नही हटाया गया तो पुलिस के खिलाफ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
इस दौरान छात्रसंघ अद्यक् आशीष मेहरा, छात्र संघ उपाद्यक्ष प्रदीप चौधरी, सचिव धीरज रावत, उपसचिव अमन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष तुषार जैड़ा, कुमाऊ छात्र महासंघ के कोषाध्यक्ष पीयूष रावत, पूर्व अद्यक्ष जितेश रावत, पूर्व अद्यक्ष यतिन रौतेला, पूर्व अद्यक्ष महासंघ रोहित मेहरा,राहुल नेगी, जीवन सिंह अधिकारी मौजूद रहे