आकांक्षा ने पांचवीं बार अपने नाम किया ये बड़ा Record, अयोध्या की बेटी पर सबको है नाज
By Jagat Mishra
On
.jpg)
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। भारत सरकार के खेल मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही योजना खेलो इंडिया के तहत गुवाहाटी में आयोजित वुमेंस ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिले की आकांक्षा वर्मा को पांच बार प्रथम स्थान मिला है।
बीते दिनों गुवाहाटी में आयोजित प्रतियोगिता में आकांक्षा ने विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों के बीच सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। आकांक्षा वर्मा पुत्री राम सजीवन वर्मा शिवदासपुर डढ़वा की निवासी हैं। आकांक्षा वर्मा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, चाचा राम भरोस वर्मा व शिक्षकों को दिया है। उसने बताया कि साइकिलिंग का शौक उसे शुरू से ही रहा और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहती है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: DIG को पुलिस कर्मियों ने दी विदाई, कार्यकाल को बताया स्वर्णिम