नैनीताल: देश ही नहीं विदेश में रह रहे लोग भी इनको करते हैं फॉलो
नैनीताल के पर्यटन को बढ़ावा दे रहे यूट्यूबर

लाखों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लेते हैं सरोवर नगरी के पर्यटन से जुड़ी जानकारी
नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से यहां कई यूट्यूबर्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है। रोजाना यहां के मौसम से लेकर यहां के पर्यटन स्थल, संस्कृति की जानकारी अपने पोस्ट के जरिये शेयर करने वाले इन यूट्यूबर्स की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। साथ ही नैनीताल को भी देश-विदेश के लोग करीब से जान रहे हैं।
सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों को तमाम तरह की जानकारियां यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया के जरिये मिल जाती हैं। सोशल मीडिया के इस दौर का नैनीताल के पर्यटन को जमकर फायदा मिल रहा है। इसके चलते दिल्ली मुम्बई या अन्य शहरों में बैठे लोग सोशल मीडिया में नैनीताल के मौसम, ट्रैफिक प्लान, रहने की व्यवस्थाओं व आसपास के दार्शनिक स्थलों की जानकारी पा रहे हैं। इसके बाद वह हर व्यवस्था को ध्यान में रख अपना नैनीताल ट्रिप तैयार कर रहे हैं। ऐसे पर्यटकों को नैनीताल पहुंचकर किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।