शाहजहांपुर: बाजार में सब्जी खरीदते समय सांड का हमला, पेट में सींग घुसने से मौत
निगोही, अमृत विचार। लावारिश पशुओं के झुंड खतरा बने हैं। थाना निगोही क्षेत्र में सांड ने हमला कर दिया, जिससे युवक के पेट में सींग घुस गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि यह सांड कई लोगों को घायल कर चुका है।
थाना क्षेत्र के गांव अरेली इस्माइलपुर निवासी 28 वर्षीय आकाश पाल रविवार की शाम डडिया बाजार में सब्जी लेने के लिए गया था। उन्होंने सब्जी खरीद ली और बाइक के पास खड़े थे। इस दौरान लावारिस जानवरों का झुंड आया। उन्होंने सांड को भगाने का प्रयास किया तो सांड़ आकाश के ऊपर दौड़ पड़ा।
सांड ने उसके पेट में सींग मार दिया। पेट में सींग घुस जाने से वह घायल हो गया। इस दौरान उसका दोस्त मनोज भी गिर गया और उसके पीठ में चोट आई। घटना से भगदड़ मच गई। लोगों ने सांड़ को भगाया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी शादी नहीं हुई थी और छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार में सांड़ पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पानी के निकास को लेकर दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, भतीजा समेत दो घायल