रुद्रपुर: होली पर लक्ष्य भेदने में विफल रहा रुद्रपुर रोडवेज डिपो

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर डिपो प्रबंधन होली पर्व पर मिले लक्ष्य के आंकड़े को इस बार पार पाने में विफल रहा है। डिपो को मार्च माह में प्रतिदिन 16 लाख 70 हजार रुपये का लक्ष्य मिला हुआ है। लेकिन होली पर यात्रियों के कम निकलने पर डिपो प्रबंधन को निराशा हाथ लगी है।
दरअसल, रुद्रपुर शहर औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां लाखों की संख्या में राज्य के बाहर के लोग नौकरी करते हैं। त्योहारों के मौकों पर काफी संख्या में लोग यहां से आना-जाना करते हैं। इस बार 8 मार्च को होली के चलते निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। बावजूद इसके डिपो मुख्यालय से मिले लक्ष्य से अधिक आय प्राप्त करने में असफल रहा। डिपो प्रबंधन ने इस बार बस बेड़े में 78 बसों को तैयार किया था। लेकिन इस बार सवारियां काफी कम निकली।
डिपो प्रबंधन के अनुसार बरेली मार्ग पर सबसे अधिक यात्री रहे। इसके अलावा टनकपुर, काशीपुर आदि मार्ग पर सवारियां मिलीं। लेकिन अन्य मार्गों पर इस बार सवारी नहीं मिली। इस कारण निगम इस बार लक्ष्य के सापेक्ष 95 फीसदी ही आय अर्जित कर सका, जबकि पांच फीसदी राजस्व का नुकसान हुआ है। प्रबंधन के अनुसार इस बार होली पर्व के आसपास बच्चों की परीक्षाओं के चलते कम यात्री ही सफर पर निकले।
होली पर्व पर इस बार अपेक्षा के अनुरूप यात्री नहीं निकले। इस कारण इस बार डिपो लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया है। इससे डिपो को पांच फीसदी तक राजस्व का नुकसान हुआ है।
-महेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, रुद्रपुर डिपो