अल्मोड़ा: एसएसजे में पीएचडी साक्षात्कार की तिथि घोषित 

अल्मोड़ा: एसएसजे में पीएचडी साक्षात्कार की तिथि घोषित 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 में अर्ह अभ्यर्थियों की साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया 21 से 23 मार्च तक आयोजित कराई जाएगी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कला संकाय के अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 मार्च, विज्ञान संकाय के अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च तथा शिक्षा संकाय, विधि और वाणिज्य संकाय के अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 मार्च को मनोविज्ञान विभाग में आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार से पूर्व अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान विभाग में स्थापित शुल्क काउंटर में शुल्क जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जेट जेआरएफ, इंस्पायर और सोबन सिंह जीना विवि से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत स्थाई शिक्षक अभ्यर्थियों को भी इन तिथियों में अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ आना अनिवार्य होगा।