बरेली : शहर में लग रहे जाम से एसपी ट्रैफिक खफा, चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, बाजार में आए लोगों की गाड़ियों के काटे चालान 

बरेली : शहर में लग रहे जाम से एसपी ट्रैफिक खफा, चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, बाजार में आए लोगों की गाड़ियों के काटे चालान 

बरेली, अमृत विचार। बरेली के मधुबन टॉकीज रोड पर लगने वाला रविवार बाजार अवैध तरीके से सड़क पर लगाया जाता है। जबकि नगर निगम की टीम इस पर पहले भी कार्यवाही कर चुकी है। एक ठेला लगाने वाले दुकानदार का आरोप है पुलिस पैसों की उगाही कराकर अवैध तरीके से बाजार लगवाती है। वहीं, एसएसपी के सख्त आदेश के बाद शहर में लग रहे जाम से एसपी ट्रैफिक को गुस्सा आ गया।

उन्होंने शाहमत गंज चौकी इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, होली और आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर रविवार को पुलिस ने बाजार में दुकान लगाए दुकानदारों को खदेड़ दिया और चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई। इतना ही नहीं, खरीदारी करने आए लोगों की गाड़ियों के जमकर चालान भी काटे। बताया जा रहा है कि पुलिस का एक मुखबिर पुलिस के नाम से रविवार बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अवैध उगाही करता है।  

बताया जा रहा है कि सड़क पर लगने वाले बाजार की शिकायत किसी राहगीर ने 112 पर कर दी। जिसके चलते एसएसपी ने सख्त आदेश देते हुए एसपी ट्रैफिक को जाम खुलवाने के आदेश दिए। एसपी ट्रैफिक ने मौके पर जाकर देखा तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को जमकर फटकारा।

ये भी पढ़ें- बरेली : सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने अनाथ बच्चों संग बांटी होली की खुशियां