उमेश पाल हत्याकांड: शहीद सिपाही राघवेंद्र के परिजनों को राज्य मंत्री ने सौंपा पचास लाख का चेक, दी सांत्वना
On

रायबरेली। रायबरेली के लालगंज में शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए सिपाही राघवेंद्र के घर घर पहुंचे। राज्यमंत्री ने परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री की ओर से परिजनों को पचास लाख का चेक राज्य मंत्री व पुलिस अधीक्षक ने द्वारा शहीद के परिजनों को दिया।
राज्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री ने पचास लाख के आर्थिक सहायता के साथ परिजनों से भेंट अपेक्षा की है। मुलाकात के बाद परिजनों की अपेक्षाओं को भी मुख्यमंत्री पूरा करेंगे। परिजनों की मंशा के अनुसार होली के ठीक बाद शहीद के नाम पर द्वार और सड़क का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रेलवे सुरक्षा बल को हराकर सामान्य शाखा ने जीएम कप पर किया कब्जा